पूर्वी चम्पारण में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी।
एमजेके कन्या इण्टर कॉलेज को बनाया गया है आदर्श परीक्षा केंद्र।
पूर्वी चम्पारण में शुरू हो रहे आज से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर 17 फरवरी से 24 फरवरी तक संचालित की जायेगी। बताते चले कि पूर्वी चम्पारण जिला में 56 परीक्षा केंद्र बनाये गए है जिसमें कुल 63 हजार 289 परीक्षार्थी दो पाली में भाग लेंगे।
वहीं मोतिहारी शहर के एमजेके कन्या इण्टर कॉलेज के प्रचार्य द्वारा बताया गया कि एमजेके को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें 1053 परीक्षार्थी प्रथम सीटिंग और 1062 परीक्षार्थी दूसरे सीटिंग में कुल मिलाकर 2115 परीक्षार्थी इस परीक्षा केंद्र पर सम्मिलित होंगे। वहीं बिहार बोर्ड की ओर से पूर्व में ही परीक्षार्थियों के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ।