झारखंड के बोकारो जिला में राम मंदिर चौक के पास आज एक कार धू-धू करके जल गयी।
झारखंड के बोकारो जिला में राम मंदिर चौक के पास आज एक कार धू-धू करके जल गयी। कार से अचानक धुआं की तेज लपटें उठते देख कर कार पर सवार पति-पfत्नी ने तुरंत कार से अपने आप को किसी प्रकार नीचे उतारा।
लेकिन इसी बीच कार ने भयंकर आग पकड़ ली और आग की तेज लपटे उठने लगी और देखते ही देखते कर जलकर खाक हो गई। बीच सड़क पर आंग ने लोगों को अनहोनी से भर दिया ।तत्काल अग्निशमन दस्ते को बुलाया गया और अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद सिटी थाना की पुलिस आई और आग से जलकर खाक हो गई कार को अपने साथ लेते गई ।