मोतिहारी सदर अस्पताल में फिजियोथेरेपी सेवा हुई शरू।
मसल्स पेन और नर्व पेन से जूझ रहे मरीजों को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं।

मोतिहारी सदर अस्पताल में आज से ओपीडी भवन में मसल्स पेन और नर्व पेन से जूझ रहे मरीजों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस फिजियोथेरेपी की सुविधाएं शुरू कर दी गई हैं।

https://youtu.be/aBs0Xg-sHO8

इस अवसर पर सीएस डॉ मो.रिजवान अहमद ने विधिवत रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया और इसका जायजा लिया है। और इस सेवा के बारे में बताया कि बिहार में यह पहला अस्पताल है जिसमें मेरे अथक प्रयासों से मसल्स पेन और नर्व पेन से जूझ रहे मरीजों को इस अत्याधुनिक तकनीक से लैस उपकरणों से मरीज लाभान्वित होंगे।साथ ही उन्होंने बताया कि यह सेवा दो तरीके से दिया जायेगा जिसमें एक फ्री सेवा है और दूसरा का 50 से 70 रुपये लगेगें।