अमेरिका: राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर आंतरिक चुनाव, न्यू हैंपशायर में ट्रंप और सैंडर्स जीते
सैंडर्स को आयोवा प्राइमरी में युवा नेता पीट बटीगीग (38) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
वाशिंगटन। अमेरिका में सत्तारूढ़ रिपब्लिकन (Republican) और विपक्षी डेमोक्रेटिक (Democratic) पार्टी में राष्ट्रपति उम्मीदवार (Presidential Candidate) को लेकर इन दिनों प्राइमरी चुनाव का दौर चल रहा है। न्यू हैंपशायर (New Hampshire) प्रांत में मंगलवार को रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमरी चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने बड़ी जीत दर्ज की। ट्रंप ने इससे पहले आयोवा में 97 फीसद मत हासिल कर प्राइमरी चुनाव जीता था। रिपब्लिकन पार्टी में ट्रंप के अलावा राष्ट्रपति उम्मीदवारी के दो अन्य दावेदार हैं।
न्यू हैंपशायर में विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के आंतरिक चुनाव में बर्नी सैंडर्स विजेता घोषित किए गए। सैंडर्स को आयोवा प्राइमरी में युवा नेता पीट बटीगीग (38) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। न्यू हैंपशायर में 78 वर्षीय सैंडर्स को 26 और बटीगीग को 25 फीसद मत मिले। पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन (77) पांचवें स्थान पर रहे। अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होना है।
डेमोक्रेटिक पार्टी में बचे दस दावेदार
डेमोक्रेटिक पार्टी में राष्ट्रपति उम्मीदवारी की होड़ में अब दस दावेदार ही रह गए हैं। आयोवा प्राइमरी के बाद एंड्रयू यंग ने मुकाबले से हटने का एलान कर दिया। यंग ने राष्ट्रपति बनने पर हर अमेरिकी को प्रतिमाह एक हजार डॉलर (करीब 71 हजार रुपये) देने का वादा किया था।
इस तरह चुने जाते हैं उम्मीदवार
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव व्यवस्था में दोनों प्रमुख सियासी पार्टियां रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक अपने उम्मीदवार चुनने के लिए सभी 50 राज्यों में बारी-बारी से प्राइमरी चुनाव कराती हैं। इन चुनावों में राज्यों के पार्टी प्रतिनिधि मतदान करते हैं। सबसे ज्यादा प्राइमरी चुनाव जीतने वाले को ही दोनों पार्टियां अपना उम्मीदवार घोषित करती हैं।