100 मीटर की दूरी पर विधायक का घर रहने के बावजूद भी सड़क का खस्ता हाल,भाजपा….
पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण हिरणपुर बजार स्थित पाकुड़- दुमका एन एच 30 मुख्य सड़क का हाल बदहाल हो गया है…सड़क तलाब बनते जाती है, जगह -जगह बड़े -बड़े गड्ढे हो चुके है लगातर वाहन दुर्घटना होती रहती है, जिसको लेकर पाकुड़ भाजपा ने एक दिवसीय अनसन कर विरोध जताया है…भाजपा ने स्थानीय विधायक को तंज कस्ते हुए कहा की जिस जनप्रतिनिधि के पास करोड़ों के फंड होने के बावजूद यहाँ की सड़को की यह दसा है… ऐसे में आप साफ समझ सकते है…यहाँ से करीब सौ मीटर की दुरी पर विधायक रहते है, इस रास्ते में लगातार सांसद, मंत्री गुजरते है, फिर कोई भी इस रास्ते को सुध लेने वाले कोई नहीं है…. वहीँ भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि जब तक यह सड़क की मर्मती नहीं हो जाती है तब तक यह अनशन लगातार जारी रहेगा….
बाईट :- अमित पांडे जिला अध्यक्ष भाजपा पाकुड़..