Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी को मिली जमानत, 31 मार्च को होगी सुनवाई, हजारीबाग केस में हाईकोर्ट स... *हज़ारीबाग लोकसभा के लिये गर्व का विषय; सांसद जयंत सिन्हा जी को किया गया संसद रत्न पुरस्कार से सम्मान... रामगढ़ से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत। प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

अयोध्या में जरूर बने मस्जिद मगर बाबर के नाम पर नहींः संगीत सोम

भारत देश अयोध्या में बाबर के नाम से किसी भी इमारत को बर्दाश्त नहीं करेगा और समय आने पर वह इसके लिए भी स्टैंड लेंगे।

अयोध्याः लोकसभा में राम मंदिर निर्माण को लेकर ट्रस्ट गठन की घोषणा से  निर्माण की तारीख तय होने की कवायद शुरू है। ट्रस्ट की पहली बैठक दिल्ली में 19 को होनी है। ऐसे में राम मंदिर निर्माण का रास्ता तो साफ हो चुका है। वहीं मस्जिद को लेकर अब जुबानी जंग तेज हो गई है। अयोध्या में मस्जिद को लेकर BJP के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम का बड़ा बयान सामने आया है। संगीत सोम ने कहा है कि अयोध्या में मस्जिद जरूर बने, लेकिन उसका नाम बाबर के नाम पर नहीं रखा जाना चाहिए।

अयोध्या में हमेशा से राम मंदिर था, हमेशा राम मंदिर ही रहेगा
BJP  विधायक ने कहा कि बाबर एक क्रूर शासक था और उसने भारत में रहने वाले लोगों का खून बहाया। लोगों को धर्मांतरण करने पर मजबूर किया। इसीलिए मुस्लिम समाज के लोगों को बाबर के नाम से परहेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबर के नाम पर देश भर में कुछ भी नहीं होना चाहिए। उन्होंने यहां तक कह डाला कि अयोध्या में कभी भी बाबरी मस्जिद नहीं थी और न होगी। अयोध्या में हमेशा से राम मंदिर था और उसी स्थान पर राम मंदिर ही रहेगा।

देश क्रूर बाबर के नाम पर कुछ भी बर्दाश्त नहीं करेगा
उन्होंने कहा कि भारत देश अयोध्या में बाबर के नाम से किसी भी इमारत को बर्दाश्त नहीं करेगा और समय आने पर वह इसके लिए भी स्टैंड लेंगे। बता दें कि फायर ब्रांड नेता संगीत सोम अपनी तीखी बयानबाजी को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। संगीत सोम मेरठ के सरधना सीट से बीजेपी विधायक हैं।

nanhe kadam hide