मोतिहारी शहर में एक चोर की हुई पिटाई से मौत।
पुलिस मौके पर पहुंच जाँच में जुटी
Motihari/News lens:मोतिहारी नगर में लोगो की पिटाई से एक चोर की मौके पर ही मौत हो गयी है। घटना आज अहले सुबह की है। चोर बीती रात चोरी करने नगर के बलुआ स्थित कुशवाहा क्षत्रिय छात्रावास में घुसा था,जहां छात्रों ने चोर को पकड़ लिया और हाथ पैर बांध कर पिटाई हुई। पिटाई से चोर की मौत मौके पर ही हो गयी है।
चोर स्मैक का आदी बताया जाता है, जो स्मैक के नशा करने के लिये चोरी कर रहा था। घटना की जानकारी आज सुबह पुलिस को मिली है। नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। जबकि छात्रावास के छात्रों का कहना है कि हॉस्पिटल रोड में चोरी के दौरान इसकी वही पिटाई हुई थी,जहां से भाग कर यहां आया था। वही की पिटाई से इसकी मौत हो गयी है।