रामगढ़ : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हुए आजसू पार्टी वार्ड 02 के प्रभारी राकेश सिन्हा के नेतृत्व आज गांधी जयंती के उपलक्ष में बड़ी तादाद में आजसू पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने रामगढ़ गांधी चौक पर पहुंचकर बापू गांधी के आदम कद प्रतिमा के ऊपर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन व्यक्त किया। वहीं इससे पूर्व आजसू पार्टी की एक विशेष बैठक रामगढ़ के निजी धर्मशाला में हुई जहां पार्टी के जनाधार को बढ़ाने और सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के हाथों को मजबूत बनाने के लिए आजसू के वार्ड कमिटी का विस्तार किया गया । नए सदस्यों को जोड़ा गया वही कई लोगों को पदभार सौंपते हुए आजसू पार्टी के जनाधार को बढ़ाने का जिम्मेवारी सौंपा गया।
Related Posts