केरेडारी:-कोरोना संक्रमण काल में कोई परिवार भूखा न रहे इस संकल्प को लेकर बड़कागांव विधायक ने जरूरतमंद लोगों में मास्क व राशन किट का वितरण किया| वही आवश्यकता के अनुसार जरूरतमंद को उचित सहायता पहुंचाया जा सके !
इसलिए प्रखंड मुख्यालय स्थित विधायक कार्यालय में भी सामग्रियां रखी गई है जिसका प्रखंड में मौजूद प्रभारी जरूरतमंदों को प्रदान कर सकेंगे| विधायक अंबा प्रसाद ने लोगों से शारीरिक दूरी बनाकर लोगों से संवाद बनाते हुये कहा कि इस महामारी के समय में गरीब परिवारों को खाद्यान्न की कमी ना हो यह हमारा संकल्प है,
इसके साथ ही पार्टी के जन प्रतिनिधि, पदाधिकारी भी लोगों का सहयोग जारी रखे हुये हैं| बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए लोगों को संक्रमण से बचाने हेतु अति आवश्यक एवं अत्यंत उपयोगी यथा मास्क, सैनिटाइजर एवं अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई|
विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिये राज्य सरकार द्वारा लगाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह का पालन करने के साथ ही कार्य स्थल पर मास्क, सेनेटाइजर और दो गज की दूरी बनाये रखें