Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

पांच राज्यों में विस्फोटक रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना, महामारी की दूसरी लहर से चिंतित सरकार

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर घातक रूप अख्तियार करती जा रही है। देश में बहुत तेजी से कोरोना संक्रमण के नए मामले बढ़ रहे हैं। दैनिक मृतकों की संख्या में भी तेज वृद्धि हो रही है। करीब पांच महीने बाद देश में पहली बार एक दिन में 59 हजार से ज्यादा नए मामले मिले हैं और करीब चार महीने बाद सक्रिय मामले बढ़कर चार लाख के पार चले गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र समेत पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में तेजी के संक्रमण ब़़ढ रहा है

पांच राज्‍य कोरोना का प्रबल प्रकोप

महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 36,902 नए मामले पाए गए हैं और 112 लोगों की मौत हुई है। वहीं, मंत्रालय की तरह से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में 2,661, कर्नाटक में 2,523, छत्तीसगढ़ में 2,419 और गुजरात में 1,961 नए केस पाए गए हैं। इन राज्यों के अलावा दिल्ली, तमिलनाडु, हरियाणा और राजस्थान में भी संक्रमण में बढ़ोतरी हो रही है। केरल में 1989, तमिलनाडु में 1,779 और दिल्ली में 1,515 नए मामले सामने आए हैं। 80 फीसद नए मामले सिर्फ छह राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल और गुजरात से ही हैं। हालांकि, इस दौरान राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, ओडिशा और पुडुचेरी समेत 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है

24 घंटों के दौरान संक्रमण के 59,118 नए केस मिले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 59,118 नए केस मिले, 257 लोगों की मौत हुई और 32,987 लोग ठीक हुए। इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को 62 हजार से ज्यादा नए मामले मिले थे। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1.18 करोड़ से अधिक हो गया है। इनमें से 1.12 करोड़ से अधिक लोग पूरी तरह से संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोरोना वायरस से 1,60,949 लोगों की जान भी जा चुकी है। 257 मौतों में महाराष्ट्र में 111 और पंजाब में हुई 43 मौतें भी शामिल हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते एक दिन में सक्रिय मामलों में 25,874 की वृद्धि हुई है और इनकी संख्या 4.21 लाख हो गई है। इससे पहले पिछले साल दो दिसंबर को सक्रिय मामलों की संख्या 4.24 लाख थी। महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में ही कुल 73.64 फीसद सक्रिय मामले हैं। इनमें से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 2.64 लाख एक्टिव केस हैं।

महाराष्ट्र में कल से रात का कर्फ्यू

महाराष्ट्र में कल से रात का कर्फ्यू कोरोना के हालात की समीक्षा करने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में 28 मार्च से रात का कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू रहेगा। मुख्यमंत्री ने लोगों को चेताया भी है कि अगर वे कोरोना के नियमों का पालन नहीं करते हैं तो पाबंदियां और सख्त की जाएंगी

गुरुवार को 11 लाख नमूनों की जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषषद ( के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर में गुरवार को 11 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक कुल 23 करोड़ 86 लाख चार हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।