Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी को मिली जमानत, 31 मार्च को होगी सुनवाई, हजारीबाग केस में हाईकोर्ट स... *हज़ारीबाग लोकसभा के लिये गर्व का विषय; सांसद जयंत सिन्हा जी को किया गया संसद रत्न पुरस्कार से सम्मान... रामगढ़ से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत। प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

अमेरिका में कोविड के कुल मामले 3 करोड़ के पार, 2021 में भी तेजी से बढ़ी संख्या

वाशिंगटन। कोरोना वायरस से अभी भी सबसे प्रभावित अमेरिका चल रहा है। अमेरिका ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा कोरोना के केस हैं। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस के कुल मामले 3 करोड़ा के आंकड़े को पार कर गए हैं। बताया गया कि अमेरिका अभी भी इस महामारी से सबसे प्रभावित है। अपने नवीनतम अपडेट में, विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि देश की कुल संख्या और मामले क्रमशः 30,009,386 और 545,237 हैं।

कैलिफोर्निया 3,647,735 मामलों के साथ सबसे खराब स्थिति वाला राज्य है, इसके बाद टेक्सास (2,765,635), फ्लोरिडा (2,021,656), न्यूयॉर्क (1,814,662) और इलिनोइस (1,227,708) का नंबर आता है। 800,000 से अधिक मामलों के साथ अन्य राज्यों में जॉर्जिया, ओहियो, पेंसिल्वेनिया, उत्तरी कैरोलिना, न्यू जर्सी, एरिज़ोना और टेनेसी शामिल हैं, सीएसएसई डेटा के मुताबिक।

बता दें कि अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है। दुनिया में टोटल कोरोना के जितने केस हैं, उसके 24 फीसद यहां हैं और मृत्यु की बात करें तो दुनिया में जितनी मौतें हुई, उनमें लगभग 20 फीसद यहां हुई। 9 नवंबर, 2020 को यूएस कोविड -19 मामले 1 करोड़ तक पहुंच गए और 1 जनवरी 2021 को यह संख्या दोगुनी हो गई। वहीं, 2021 की शुरुआत के बाद से, देश में और एक करोड़ मामले दर्ज हुए।

वहीं, आशंका जताई गई है कि 17 अप्रैल तक मामलों की संख्या बढ़ेगी। रोग नियंत्रण और रोकथाम के लिए अमेरिकी केंद्र (सीडीसी) द्वारा 17 अप्रैल तक कुल 558,000 से 578,000 तक कोरोना वायरस मौतों का अनुमान लगाया गया है।

nanhe kadam hide