Logo
ब्रेकिंग
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर पहले दिन नकाली गई प्रभात फेरी। रामगढ़: पुलिस ने 543 केजी डोडा किया बरामद, एक गिरफ्तार  AJSU दस सीटों पर, BJP 68, JDU 2 और LJP एक सीट पर लड़ेगी चुनाव Jharkhand Election 2024 झारखंड में दो चरणों में होंगे चुनाव, EC ने किया तारीखों का ऐलान, जाने झारखंड... रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन

एसबीआई पेमेंट्स पेश करेगी YONO Merchant App, डिजिटल भुगतान को मिलेगा बढ़ावा

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अनुषंगी एसबीआई पेमेंट्स (SBI Payments) योनो मर्चेंट ऐप पेश करने वाली है। एसबीआई पेमेंट्स व्यापारियों को कम लागत वाली डिजिटल भुगतान संरचना उपलब्ध कराने के लिये यह पेमेंट एप लॉन्च करने जा रही है। एसबीआई ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। एक बयान जारी कर एसबीआई ने कहा कि योनो मर्चेंट ऐप देश में व्यापारियों के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने का काम करेगा।

एसबीआई ने बयान में कहा, ‘‘एसबीआई की योजना देश के लाखों व्यापारियों को मोबाइल आधारित डिजिटल भुगतान स्वीकार करने में योग्य बनाने को लेकर कम लागत वाली संरचना बहाल करने की है। इसके तहत अगले दो साल में देश भर में खुदरा व उपक्रम खंडों में दो करोड़ संभावित उपभोक्ताओं को टार्गेट किया जायेगा।’’ एसबीआई ने कहा कि यह उत्तर-पूर्वी शहरों सहित टिअर-3 और टियर-4 शहरों में डिजिटल भुगतान की बुनियादी संरचना का विस्तार करने में मददगार साबित होगा।

बैंक ने विज्ञप्ति में बताया कि यह लॉन्च आरबीआई द्वारा देश के दूरस्थ क्षेत्रों में प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) अवसंरचना (भौतिक और डिजिटल दोनों) की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए पेमेंट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (PIDF) बनाने की हाल की घोषणा के अनुरूप है। व्यापारी अब अपने एनएफसी सक्षम एंड्रॉइड स्मार्टफोन को एक सरल मोबाइल ऐप के माध्यम से भुगतान स्वीकृति उपकरणों में बदल पाएंगे।

एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खरा ने लॉन्च पर बात करते हुए कहा, “हमारी डिजिटल भुगतान सब्सिडियरी एसबीआई पेमेंट्स द्वारा योनो एसबीआई मर्चेंट ऐप लॉन्च करने की मुझे बहुत खुशी है। बैंक ने तीन साल पहले YONO प्लेटफॉर्म लॉन्च किया, YONO के 35.8 मिलियन पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं। योनो मर्चेंट इस प्लेटफॉर्म का एक ब्रांड विस्तार है, जिसका उद्देश्य उपयोगकर्ता के अनुभव को बेहतर बनाना और हमारे व्यापारियों को सुविधा प्रदान करना है।”