कुजू पंचायत के सरजमडीह उरांव टोला में 3 महीने से खराब पड़ा है ट्रांसफार्मर। अंधेरे में जीने को विवश है ग्रामीण
Saraykela/News lens:राजनगर प्रखंड के कुजू पंचायत अंतर्गत सरंजमडीह के उराँव टोला मेंज 10 kv का ट्रांसफार्मर पिछले 3 महीने से खराब पड़ा है और ग्रामीण अंधेरे में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं।
बिजली नहीं होने के कारण ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।स्कूली बच्चे रात में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं रात में अंधेरे के कारण हाथियों भय लगा रहता है कई बार ट्रांसफार्मर की समस्या से बिजली विभाग को भी अवगत कराया ।कई नेता ,मंत्री, विधायक के समक्ष भी अपनी समस्या की जानकारी दी ।लेकिन अब तक कोई ठोस कदम किसी प्रतिनिधि के द्वारा नहीं उठाया गया ।