Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

Saraykela कुपोषण के प्रति जागरूकता को लेकर पोषण रथ रवाना

उपायुक्त द्वारा हरी झंडी दिखा कर रथ को किया गया रवाना

सरायकेला: जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से 1 से 30 सितंबर तक मनाए जा रहे पोषण माह की सफलता को लेकर आज दिनांक 15 सितम्बर 2020 (राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के शुभ अवसर पर) को समाहरणालय परिसर से जिला उपायुक्त इक़बाल आलम अंसारी एवं उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, ITDA निर्देशक श्री अरुण वालटर सांगा, जिला कोषागार पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार झा एवं अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्ण कुमार द्वारा पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को उपायुक्त महोदय ने पोषण शपथ ग्रहण कराया जिसके तहत किशोरों एवं महिलाओ को कुपोषण मुक्त स्वस्थ और मजबूत करने का शपथ लिया गया l जागरूकता रथ को रवाना करते हुए उपायुक्त इक़बाल आलम अंसारी ने कहा- जागरूकता ही रोगों की पहली दवा है। उन्होंने कहा कि जिले को कुपोषण मुक्त बनाने को लेकर सामुहिक प्रयास करने की जरूरत है।

सही पोषण से ही देश विकास की ओर अग्रसर हो सकता है। शरीर स्वस्थ होने पर ही जीवन खुशहाल बनेगा। उन्होंने पोषण माह के तहत पौष्टिक आहार के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की बात कही।

इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती संध्या रानी ने कहा कि जिले को कुपोषण मुक्त बनाना है,लेकिन यह तभी संभव है जब अभियान से जुड़े प्रत्येक कर्मी इसे जन आंदोलन बनाने में सफल होंगे। उन्होंने बताया कि 1 से 30 सितंबर तक चलने वाले पोषण माह में जिले के प्रत्येक कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें कुपोषण से मुक्ति दिलाना है। इसके लिए जिले मे दो रथ रवाना किया गया है जो प्रतेक दिन अलग अलग प्रखंड मे जा कर लोगो को कुपोषण के प्रति (पौष्टिक आहार के प्रति) जागरूक करेगी l

उन्होंने बताया कि पोषण माह मनाने को लेकर महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा जो भी गाइड लाइन मिले है उसके अनुसार योजना बनायी गई है एवं उसी के आधार पर अभियान चलाया जाएगा।
कार्यक्रम मे उपस्थिति
जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री सुनील सिंह सभी CDPO समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।