Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से 7 के बाजार पूंजीकरण में हुआ कुल 1.40 लाख करोड़ रुपये का इजाफा

नई दिल्ली। बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (M-cap) में कुल 1,40,430.45 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। इनमें से सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को हुआ है। बीते हफ्ते सेंसेक्स में कुल 1.60 फीसद या 812.67 अंकों की तेजी आई है। इस तरह बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ। वहीं, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई।

बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज का एम-कैप 74,329.95 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 12,94,038.34 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक के एम-कैप में बीते हफ्ते 22,943.86 करोड़ की वृद्धि दर्ज की गयी, जिससे यह बढ़कर 4,47,323.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में बीते हफ्ते 15,888.27 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जिससे यह 5,57,835.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एचडीएफसी के एम-कैप में 12,439.33 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जिससे यह 5,02,316.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण पिछले हफ्ते 12,420.4 करोड़ रुपये बढ़कर 11,97,442.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बजाज फाइनेंस का एम-कैप 2,274.77 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 3,36,032.83 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक का एम-कैप 133.87 करोड़ रुपये की बढ़त से 3,50,915.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

इससे इतर एचडीएफसी बैंक के एम-कैप में पिछले हफ्ते 8,015.87 करोड़ रुपये की गिरावट आई, जिससे यह 8,71,719.64 करोड़ रुपये रह गया। हिंदुस्तान यूनीलीवर का बाजार मूल्यांकन 6,684.48 करोड़ रुपये घटकर 5,26,747.02 करोड़ रुपये रह गया। कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,160.88 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,86,580.16 करोड़ रुपये पर रह गया है।

दस सबसे अधिक मूल्यवान कंपनियों की सूची में पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) टॉप पर रही। इसके बाद टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इंफोसिस (Infosy), हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), एचडीएफसी (HDFC), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), एसबीआई (SBI) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) रही।