Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

पड़ोसी पाकिस्‍तान के कई शहरों में भी भूकंप के तगड़े झटके, 6.4 मापी गई तीव्रता, कुरान पढ़ते दिखे लोग

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान में शुक्रवार रात को भूकंप के तगड़े झटके मसहूस किए गए। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई। पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र (National Seismic Monitoring Centre) के अनुसार भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में 80 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के झटके पाकिस्तान के इस्लामाबाद, खैबर पख्तूनख्वा और वहां के कई शहरों में महसूस किए गए। भूकंप के चलते पाकिस्‍तान में जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

पाकिस्तान के मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप रात 10:02 बजे आया। समाचार एजेंसी पीटीआइ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भूकंप के झटके पाकिस्‍तान में राजधानी इस्लामाबाद और खैबर-पख्तूनख्वा के प्रमुख शहरों, पंजाब प्रांत और गुलाम कश्मीर में महसूस किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तान में भूकंप के तगड़े झटकों के बाद लोग घरों से बाहर भागते दिखे। कुछ न्‍यूज चैनलों ने लोगों को पवित्र कुरान की आयतें पढ़ते हुए दिखाया। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्‍तान भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है।

दरअसल पाकिस्‍तान में यूरेशियन और भारतीय टेक्टोनिक प्लेटें ओवरलैप करती हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्‍तान में चमन फाल्ट देश के लिए अभी भी बड़ा खतरा बना हुआ है। यदि पाकिस्‍तान में आए बड़े भूकंपों के इतिहास पर नजर दौड़ाएं तो पाते हैं कि साल 2005 में 7.6 तीव्रता आया भूकंप बेहद विनाशकारी था। इस भूकंप में 73 हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई थी।

पाकिस्‍तान के जियो न्‍यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी, मर्दन, उत्तरी वजीरिस्तान, स्वात, मुल्तान, सरगोधा, फैसलाबाद और लाहौर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं अमेरिकी जिओलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey, USGS) ने बताया है कि ताजिकिस्तान में आए इस भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई। यही नहीं भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान के मुर्गब शहर से 35 किमी पश्चिम में 91.6 किमी की गहराई में था।