Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

वायदा कारोबार में महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमत भी चढ़ी; जानें क्या हो गए हैं रेट

नई दिल्ली। सोने एवं चांदी के वायदा दाम में बुधवार को तेजी का रुख देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल में डिलिवरी वाले सोने का भाव सुबह 10:22 बजे 122 रुपये यानी 0.25 फीसद की बढ़त के साथ 48,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में यानी मंगलवार को अप्रैल अनुबंध वाले सोने का मूल्य 47,948 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। बुधवार को वायदा कारोबार की शुरुआत में सोने की ट्रेडिंग 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से शुरू हुई। बुधवार को आरंभिक सत्र में सोने का मूल्य (Gold Price) एक समय में 48,110 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में इसमें थोड़ा करेक्शन देखने को मिला।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10:23 बजे मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत (Silver Rate) 164 रुपये यानी 0.24 फीसद की बढ़त के साथ 69,860 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च अनुबंध वाली चांदी की कीमत 69,696 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। दूसरी ओर, मई 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 146 रुपये यानी 0.21 फीसद की तेजी के साथ 70,924 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मई 2021 में अनुबंध वाली चांदी की कीमत 70,778 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वैश्विक बाजार में सोने का दाम

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का मूल्य 7.20 डॉलर यानी 0.39 फीसद की तेजी के साथ 1,844.70 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, स्पॉट मार्केट में सोने का दाम 5.76 डॉलर यानी 0.31 फीसद की बढ़त के साथ 1,844.08 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत

कॉमेक्स पर मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.10 डॉलर यानी 0.36 फीसद की बढ़त के साथ 27.50 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। इसी तरह हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.13 डॉलर यानी 0.47 फीसद की तेजी के साथ 27.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।