Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़: पुलिस ने 543 केजी डोडा किया बरामद, एक गिरफ्तार  AJSU दस सीटों पर, BJP 68, JDU 2 और LJP एक सीट पर लड़ेगी चुनाव Jharkhand Election 2024 झारखंड में दो चरणों में होंगे चुनाव, EC ने किया तारीखों का ऐलान, जाने झारखंड... रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार

किसान आदोलन: दिल्ली में सुरक्षा कड़ी, कई मेट्रो स्टेशन बंद

केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ किसान पिछले 68 दिनों से सिंघु बॉर्डर पर धरने पर बैठे हुए हैं। वहीं दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। दरअसल किसानों ने 1 फरवरी बजट वाले दिन संसद के घेराव का ऐलान किया था, हालांकि किसानों ने बाद में इस मार्च को रद्द कर दिया। लेकिन गणंतत्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च के नाम पर किसानों द्वारा की गई हिंसा को देखते हुए पुलिस को उन पर भरोसा नहीं है। इसी के चलते पुलिस को उन पर भरोसा नहीं है। दूसरी तरफ सिंघू बॉर्डर पर भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली में कई रास्तों पर बैरिकेडिंग काफी टाइट की गई है।

महाराजपुर से वैशाली तक लंबा जाम 
दिल्ली पुलिस ने महाराजपुर बॉर्डर को बंद कर दिया है और वहां पर भी बैरिकेड्स लगा दिए हैं जिसके कारण महाराजपुर से वैशाली तक लंबा जाम लगा हुआ है। गाजियाबाद के एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने कहा कि दिल्ली पुलिस की तरफ से बॉर्डर बंद किए गए हैं। गाजियाबाद एसपी ने कहा कि  भोपुरा और ज्ञानी बॉर्डर से दिल्ली की तरफ से आ-जा सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बहादुरगढ़ सिटी, पंडित श्रीराम शर्मा और टिकरी बॉर्डर पर बने प्रवेश तथा निकास द्वारों को बंद कर दिया है।