Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

लोगों की उम्मीद के अनुसार होगा बजट, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का अहम बयान

नई दिल्ली।  Union Budget 2021: आम बजट 2021 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को पेश करेंगी। इसके लिए तमाम मंत्री संसद पहुंच रहे हैं। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि बजट लोगों की उम्मीदों के अनुसार होगा। बजट को तैयार करते वक्त देश को आत्मनिर्भर बनाना और इकोनॉमी को मजबूती देने की बात को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास (Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas) है। उन्होंने कहा कि आम बजट में आम आदमी का ध्यान रखा जाएगा और यह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने ‘सबका साथ, सबका विकास की नीति पर बजट को तैयार किया है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज (Aatmanirbhar package) की घोषणा करके अर्थव्यवस्था को महामारी से बचाकर पटरी पर लाने का काम किया है। उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में मोदी 2.0 सरकार का तीसरा बजट पेश करने जा रही हैं। यह बतौर वित्त मंत्री भी उनका  तीसरा बजट  है।

 बता दें कि उन्होंने संसद आने से पहले भगवान की पूजा की। देश की आर्थिक तरक्की के लिए इस बजट को रोडमैप बजट माना जा रहा है।