नई दिल्ली। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 5 फरवरी, 2021 वायदा के सोने का भाव एमसीएक्स एक्सचेंज पर 1937 रुपये की जबरदस्त गिरावट के साथ 48,967 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसके अलावा पांच अप्रैल, 2021 के सोने का वायदा भाव बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को एमसीएक्स पर 1928 रुपये की भारी गिरावट के साथ 49,012 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। आइए अब जानते हैं कि बीते सप्ताह सोने के भाव में कितना अंतर आया है।
बीते हफ्ते सोने में आई भारी गिरावट
पिछले सप्ताह सोने के भाव में गिरावट दर्ज हुई है। बीते सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 4 जनवरी को एमसीएक्स पर पांच फरवरी, 2021 वायदा के सोने की कीमत 50,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुली थी। वहीं, इससे पिछले सत्र में इस सोने की कीमत 50,244 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इस प्रकार इस सोने की कीमत में बीते हफ्ते 1277 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज हुई है।
बीते हफ्ते चांदी के भाव में भी भारी गिरावट
बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को पांच मार्च, 2021 वायदा की चांदी का भाव जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुआ। चांदी का यह वायदा भाव एमसीएक्स पर 5731 रुपये की गिरावट के साथ 64,231 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। इस चांदी का भाव बीते हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 4 जनवरी को एमसीएक्स पर 68,499 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला था। इससे पिछले सत्र में यह 68,123 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। इस तरह इस चांदी की कीमत में बीते हफ्ते में 3892 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना टूटा
बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की हाजिर और वायदा दोनों कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई। सोने का वायदा भाव शुक्रवार को 4.09 फीसद या 78.20 डॉलर की गिरावट के साथ 1835.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 3.39 फीसद या 64.94 डॉलर की गिरावट के साथ 1849.01 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी टूटी
बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की भी वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को चांदी का वायदा भाव 9.63 फीसद या 2.62 डॉलर की गिरावट के साथ 24.64 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। वहीं, चांदी का हाजिर भाव 6.33 फीसद या 1.72 डॉलर की गिरावट के साथ 25.42 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।