श्री श्री सार्वजनिक शिव पूजा समिति सोसोमली में विराट टुसु प्रदर्शनी सह मेला का आयोजन
राजनगर प्रखंड के केन्डमुंडी पंचायत अंतर्गत सोसोमली हाई स्कूल मैदान में मकर संक्रांति के अवसर पर श्री श्री शिव पूजा समिति की ओर से विराट टुसु मेले का आयोजन किया गया।
बताया जा रहा है सोसोमली हाई स्कूल मैदान (झलकडीह)में टुसु प्रदर्शनी 1995 से सुरु हुई थी और इन 25 वर्षों में यह मेला काफी विख्यात रूप ले चुका है। हालांकि सरायकेला जिले के कई प्रखंडो में टुसु मेला आयोजित की जाती है। लेकिन जिले के राजनगर प्रखंड के सबसे ज्यादा सोसोमली (झलकडीह)में लोगों की भीड़ उमड़ती है।
वहीं रविवार को सोसोमली (झलकडीह)में टुसु मेला सह प्रदर्शनी आयोजित की गई । यहाँ काफ़ी आकर्षक और भव्य टुसु प्रतिमाओं की प्रदर्शनी लगई गई थी।और राजनगर क्षेत्र के अलावा जमशेदपुर तथा उड़ीसा से भी टुसु लाया गया था। जिसे देखने हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। टुसु प्रतियोगिता में तुमूंग की टुसु कमेटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा इस प्रदर्शनी ने आये टुसु प्रतिभागियों को पुरष्कृत भी किया गया और काफी हर्षोल्लास के साथ अपने टुसु के समक्ष अपने पारम्परिक लोक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को आंनदित किया।वहीं इस पूरे आयोजन में सुधांशु महतो,दिनेश महतो,संजय महतो,श्रीहरि गोप,कान्द्रू महतो, आदि का सराहनीय योगदान रहा।