बोकारो : झारखण्ड के बोकारो जिला के बेरमो विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी कुमार जय मंगल सिंह ने जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के योगेश्वर महतो बाटुल को लगभग 14249 मतों के अंतर से पराजित किया । 92751 मत कांग्रेस महागठबंन को मिला। वहीं 78528 मत बीजेपी एनडीए गठबंधन को मिला। वहीं पोस्टल वोट की गिनती अभी इसमें बाकी था।
अपनी जीत के बाद मतगणना केंद्र में आए कुमार जय मंगल सिंह ने कहा कि यह जीत बेरमो की जनता की जीत है और बेरमो की जनता ने उनके पिता दिवंगत राजेन्द्र प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि के तौर पर मुझे जीत दिलाई है। उन्होंने कहा कि बेरमो की जनता का ख्याल करना उनकी सबसे बड़ी चुनौती है और वह इसे पूरा करने की भरसक कोशिश करेंगे।
नवनिर्वाचित विधायक श्री सिंह ने गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को भी निशाने पर लिया और कहा कि सांसद बनने के बाद ही उनका जो रवैया रहा है,गिरीडीह की जनता को उन्होने बेहद मायूस किया है।