Logo
ब्रेकिंग
माओवादी समर्थक को पुलिस ने किया गिरफ्तार l Mla जे.पी पटेल ने कोंग्रेसी सांसद धीरज साहू के मामले में ईडी द्वारा जांच की मांग की l राज्य सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लें : सुधीर मंगलेश 10 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल में अंतर सदन खेल प्रतियोगिता के फ़ाइनल्स आयोजित Gumla नाराज ग्रामीणों ने सड़क का काम कर रहे वाहनों को रोका। Gumla में नौ पड़हा जतरा का हूआ आयोजन। हजारीबाग सड़क दुर्घटना में करीब एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे हुए घायल कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर नोटों की गड्डियां, गिनते-गिनते मशीनें खराब Supreme court का आदेश बेसमेंट (basement) में सिर्फ हो पार्किंग l क्या होता है इसका पालन?

Bokaroरेल मंत्रालय द्वारा निजीकरण के खिलाफ रेलवे के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

बोकारो: झारखंड के बोकारो में छेत्रिय रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के बैनर तले भारतीय रेलवे मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एव दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री पवन कुमार के नेतृत्व में अपनी मांगों के समर्थन में विछोभ प्रदर्शन किया।और सरकार के रवैये के विरुद्ध नारेबाज़ीया की गई।

इस प्रदर्शन में सैकड़ों की सँख्या में रेलवे से जुड़े कर्मचारियों ने हाथों में मांगो की तख्तियां लिए हुए प्रदर्शन में भाग लिया।यह कार्यक्रम पूरे देश मे संघर्ष दिवस के रूप में किया जा रहा है।आप को बता दे की वीते दिनों भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे के निजीकरण करने एव 12 क्लस्टर के 109 रूटों पर 151 ट्रेनों को प्राइवेट ट्रेन ऑपरेटरो की मदद से चलाने हेतु निवेदन आमंत्रित किया गया है।

जिससे रेलवे के कर्मचारि खफा है।उनका कहना है की रेलवे को प्राइवेट आपरेटरों को सौपना निजीकरण का पहला कदम है। रेलवे के उधोग को निजी हाथों में देना सुरक्षा के साथ खेलवाड़ है।रेलवे को निजी हाथों में जाने से बचाया जाय।

अगर हमारी मांगो पर गभीरता से विचार नहीं किया गया तो हम सब मजदूर सरकार से आरपार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। अगर आवश्यकता पड़ी तो1974 की तरह रेलवे के अन्दर हड़ताल की भी चेतावनी मजदूरों द्वारा दी गई।