Bokaro अपराधियों ने की गोलीबारी, दुकानदार की हत्या, भाई गंभीर
दुकानदार राजू की हुई मौत भाई सुरेश गंभीर रूप से घायल
बोकारो : बोकारो जिला के गुप्ता राशन दुकान में विती रात को हुई गोलीबारी एक की हुई मौत दूसरे युवक की स्थिति है गंभीर।
ऋतुडीह पंचायत के गुप्ता राशन दुकान में अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी एक की मौत
बोकारों जिले के ऋतुडीह में गुप्ता राशन दुकान के मालिक पर गोली चली है. इस घटना को बाइक पर सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया है. गोलीबारी में दुकान में मौजूद एक भाई राजू की बीजीएच में मौत हो गई. वहीं दूसरे भाई सुरेश को गोली लगने के बाद बीजीएच में भर्ती कराया गया है. अपराधियों के भागने के दौरान दो रिवाल्वर नीचे गिर गया. पुलिस ने हेल्मेट और दो रिवाल्वर जब्त किया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी, डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस पहुंची घटना अस्थल
बोकारों जिला के माराफारी थाना क्षेत्र की है यह घटना