Ramgarh विशेष शिविर के तहत जिला अंतर्गत सभी सेंटर पर शुरू हुआ कोरोना जांच
बड़ी संख्या में लोग सेंटर पहुंचकर करा रहे कोरोना जांच
रामगढ़: कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा 7 सितंबर 2020 को रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन जिले के सभी प्रखंडों में किया जा रहा है। रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से जांच होने पर लोगों को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट तुरंत उपलब्ध करा दी जा रही हैं।
विशेष कोरोना जांच शिविर के तहत सभी स्थलों पर कोरोना जांच का कार्य शुरू हो गया है। आप सभी जिले वासियों से अपील है कि आप शिविर में पहुंचकर अपना कोरोना जांच आना सुनिश्चित करे।