Bokaro चार मंजिला आवास में लगी भीषण आग, लाखों रुपए के सामान जलकर हुआ खाक
दमकल की तीन गाड़ियो के सहयोग से भीषण आग पर पाया गया काबू
बोकारो: झारखंड के बोकारों जिला अंतर्गत सेक्टर 9 बी के बने चार मंजिला आवास में लगी भीषण आग। घटना बोकारों के हरला थाना छेत्र की सेक्टर 9 बी के आवास सँख्या 975 स्टीट 15 की है।
फायरब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा करीब 4 घण्टे कड़ी मस्कत करने के बाद आग पर पाया गया काबू। आग की लपटें इतनी भयावह थी कि चार मंजिला इमारत से धु धु कर निकलता दिखा धुँआ। आग लगने से घर मे रखे करीब दस लाख का समान जल कर हुआ खाक।आग लगने से किसी प्रकार का शारीरिक नहीं हुआ नुकसान।
मोके पर बोकारों स्टील प्लांट की फायरबिग्रेड की दो गाड़ी एव झारखंड सरकार की अग्निसामन की एक गाड़ी पहुंच कर भीषण आग पर पाया काबू। आग लगने के कारणों के सन्दर्भ में आवास मालिक ने कहा कि गैस सिलेंडर के लीक होने से लगी आग।
दमकल की तीन गाड़ियो के सहयोग से भीषण आग पर पाया गया काबू।