Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

Bokaro युवक के अपहरण का हुआ प्रयास, चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बोकारो: धनबाद के के.के पॉलिटेक्निक गोविंदपुर में पढ़ने वाले बोकारो जिला के चास के आयुष कुमार को धनबाद से आए चार युवकों ने हौंडा सिटी JH10 BR 3980 कार से अपहरण करने का असफल प्रयास किया। घरवालों की सूचना पर बोकारो पुलिस की सजगता ने हल्का बल प्रयोग करते हुए चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार युवको को पुलिस चास थाने में चारों युवकों से पूछताछ करने में जुट गई है ।अपहृत युवक आयुष की माने तो यह सभी चारों युवक एक वीडियो दिखा कर उससे पैसे की मांग कर ब्लैकमलिंग कर रहे थे। इसी को लेकर यह सभी पैसा लेने बोकारो आए हुए थे ।इसी दौरान जांच के जोधाडीह मोड़ से युवक को गाड़ी में बैठा कर अपहरण करने का प्रयास किया गया। बोकारो पुलिस को बरामद गाड़ी से किसी भी प्रकार का हथियार एवं अन्य सामान बरामद नहीं हुआ है। डीएसपी सीसीआर शत्रुघ्न रजक की मानें तो पुलिस ने अपहरण के शिकार युवक को बरामद कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वही इस अपहरण को नाकाम करने वाले हवलदार ने बताया कि आईटीआई मोड़ के पास कार को जब रोका गया तो कार चालकों ने कार को भगाने का प्रयास किया। इसी दौरान हथियार के बल से शीशे में मारते हुए चारों युवकों को पुलिस ने सरेंडर कराया। अब पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि मामले का पटापेक्ष हो सके।

nanhe kadam hide