Logo
ब्रेकिंग
IT Raid कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर मिले 300 करोड़ पर Ex Mla ने कही बड़ी बात माओवादी समर्थक को पुलिस ने किया गिरफ्तार l Mla जे.पी पटेल ने कोंग्रेसी सांसद धीरज साहू के मामले में ईडी द्वारा जांच की मांग की l राज्य सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लें : सुधीर मंगलेश 10 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल में अंतर सदन खेल प्रतियोगिता के फ़ाइनल्स आयोजित Gumla नाराज ग्रामीणों ने सड़क का काम कर रहे वाहनों को रोका। Gumla में नौ पड़हा जतरा का हूआ आयोजन। हजारीबाग सड़क दुर्घटना में करीब एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे हुए घायल कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर नोटों की गड्डियां, गिनते-गिनते मशीनें खराब

Bokaro बोकारो में दहशत फैलाने के लिए फेका बम

बोकारो: झारखंड के बोकारो जिला में सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 में रह रहे फर्नीचर ब्यवसाई विजय कुमार के आवास संख्या 2283 में देर रात दहशत फैलाने के नियत से अपराधियों ने बम फेंका. हालांकि हताहत होने की खबर नहीं है. सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन ने बताया कि ब्यवसाई के बाउंड्री में कथित बम फेंका गया है लेकिन ब्लास्ट नहीं हुआ.

उन्होंने बताया कि जब बाउंड्री में बम फेंका गया तब पेंड से आम गिरने जैसी आवाज हुई जिसे सुनकर गृहस्वामी का बेटा बाहर आया. जिसके बाद उठाकर घर ले गया। जिसके बाद ब्यवसाई ने बम देखकर उसे फेंकने का इशारा किया. जिसके बाद बम को सड़क पर फेंक सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची तथा बम को डिस्फुज कराने में जुटी. घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ता एवं डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची तथा बम का पहचान करायी गयी.डीएसपी द्वारा बम की घेराबंदी करायी गयी हैं तथा फिलहाल आवागमन बाधित कर दिया गया है ।