सरायकेला शहीद सांसद सुनील महतो को सांसद गीता कोड़ा ने दी भावाभिनी श्रद्धांजलि
आज शहीद सांसद सुनील महतो की जन्म जयंती समारोह पर कांग्रेसी सांसद गीता कोड़ा छोटा गम्हरिया स्थित समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया साथ ही इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि सह जिला कांग्रेस कमेटी के प्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू, जिला सचिव राजु रजक,अनामिका सरकार, कंचन महतो लक्ष्मी प्रिया,लखि कुमारी एवं शहीद सांसद सुनील महतो की माँ खान दो देवी उपस्थित थीं ।
सरायकेला कांड्रा से गुड्डू कुमार जी रिपोर्ट