Bokaro: 13 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार
घर में अकेली पाकर पडोसी ने नाबालकि के साथ किया दुष्कर्म
बोकारो : चास थाना अंतर्गत भगवती कॉलोनी में एक 13 वर्षीय बच्ची के साथ 35 वर्ष के युवक पर बलात्कार की घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है, इस मामले की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरु की और आरोपी पकडा गया, उक्त आरोपी युवक बोकारो के चास भगवती कॉलोनी स्थित एक मकान में रहने वाली नाबालिक बच्ची के साथ बलात्कार का आरोपी है, ये आरोपी भी उसी मकान में किराए पर रहता है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर पीडित नबालिग को मेडिकल जांच के लिए बोकारो के सदर अस्पताल में भेजा गया है, बोकारो के एसपी चंदन कुमार झा इस मामले की जांच कर रहें है उन्होंने कहा कि विधि सम्मत कार्रवाई के तहत नाबालिग बच्ची का मेडिकल के बाद आरोपी को जेल भेजा जाएगा।