बोकारो: पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के महुदा गांव में देर रात एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना के बाद उसे एक पेंड में लटका दिया ताकि आत्महत्या का रंग दिया जा सके.जानकारी के अनुसार मृतिका से उसके बहन का देवर प्रेम करता था जो शादी के लिए दबाव बना रहा था. खबर के मुताबिक कथित आरोपी देर रात अपने कुछ सहयोगियों के साथ आया और उसे ले जाकर हत्या कर दिया. पुलिस ने शव को उठवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. और मामले की जांच शुरू कर दिया है.