अमित शाह बोले- ‘Corona Express’ बनेगी ममता के एग्जिट का कारण

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में वर्चुअल रैली के दौरान ममता बनर्जी श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि आपने इस ट्रेन को ‘कोरोना एक्सप्रेस’ कहा। आपने जो ये नाम दिया है, वो आपके एग्जिट का कारण बनेगी। आपने प्रवासी कामगारों का अपमान किया है, आपने उनके घावों में नमक रगड़ने का काम किया है और वे इसे नहीं भूलेंगे। शाह ने पश्चिम बंगाल में वर्चुअल रैली के दौरान ममता बनर्जी पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन के अलावा अयुष्मान भारत योजना, राजनीतिक हिंसा, नागरिकता संशोधन कानून समेत कई अहम मुद्दों पर निशाना साधा।

शाह ने इस दौरान कहा, ‘ममता दीदी आप हमारी सरकार का हिसाब मांगती हैं, तो मैं आज हिसाब लेकर आया हूं। लेकिन आप भी कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी सरकार के 10 साल का हिसाब दीजिएगा। ध्यान दीजिएगा कहीं बम धमाकों या बंद हुई फैक्टरियों का नंबर मत बता दीजिएगा। भाजपा के मार दिए गए कार्यकर्ताओं की संख्या मत बता दीजिएगा।’

West Bengal Jan Samvad Rally
आयुष्मान भारत योजना को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना
शाह ने आयुष्मान भारत योजना को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि क्या बंगाल के गरीब लोगों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण उपचार प्राप्त करने का कोई अधिकार नहीं है? फिर आप आयुष्मान भारत योजना को यहां लागू क्यों नहीं होने दिए? ममता जी, गरीब लोगों के अधिकारों पर राजनीति करना बंद कीजिए। आप कई अन्य मुद्दों पर राजनीति कर सकती हैं, लेकिन गरीबों के स्वास्थ्य पर नहीं। ‘
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी निशाना साधा
शाह ने इस दौरान ममता बनर्जी पर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को बताना चाहिए की वो सीएए का विरोध क्यों कर रही हैं। अगर निचले तबके के लोग देश में सम्मानपूर्वक रहते हैं तो इसमें दिक्कत क्या है।
मोदी जी ने 9.5 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में 72 हजार करोड़ रुपये पहुंचाया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल में वर्चुअल रैली संबोधित करते हुए कहा कि यूपीए ने 10 साल में एक बार 3.5 करोड़ किसानों का 60 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया,लेकिन आंकड़े कुछ और है। मोदी जी ने 9.5 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में 72 हजार करोड़ रुपये पहुंचाने का काम किया है और हर साल किसान को 6 हजार रुपया पहुंचाया जा रहा है।’
#WATCH Mamata ji aap hamara hisaab maangti ho,main toh hisaab lekar aaya hun.Aap kal ek press conference karke apne 10 saal ka hissab dijiyega aur dhyan se dijiyega kahin bomb dhamako ki sankhya mat bata dijiyega,BJP ke maar diye karyakartaon ki sankhya mat de dijiyega: Amit Shah pic.twitter.com/1QPhOTOn8S
— ANI (@ANI) June 9, 2020
2014 से 100 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिया
इससे पहले शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 से सोनार बांग्ला के निर्माण के लिए 100 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने जीवन का बलिदान दिया है। पश्चिम बंगाल में वास्तविक परिवर्तन लाने के लोगों के सपनों को पूरा करने के बाद उनके बलिदान को स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया जाएगा। इससे पहले शाह ने कोरोना वायरस महामारी और एम्फन तूफान के कारण जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बंगाल की 18 सीटों पर भाजपा की जीत महत्वपूर्ण
अमित शाह ने इस दौरान यह भी कहा, ‘मैं बंगाल की जनता को ये कहना चाहता हूं कि भले ही भाजपा को 303 सीटें देशभर से मिली है। लेकिन मेरे जैसे कार्यकर्ता के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं बंगाल की 18 सीटों पर भाजपा की जीत।’
#WATCH Mamata ji political tanj karti hain ‘hum theek nahi chala rahe to aap sambhal lijiye’… toh main aapko kehna chahta hoon ki Bengal ki janta aapki ichhaa bhot jald pura karne wali hai: Union Home Minister Amit Shah at ‘West Bengal Jan-Samvad Rally’ via video conference pic.twitter.com/OL8lQpWa51
— ANI (@ANI) June 9, 2020
भाजपा बंगाल को सोनार बंगाल बनाना चाहती है
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि भाजपा सिर्फ आंदोलन करने के लिए बंगाल के मैदान में नहीं आई है, भाजपा सिर्फ राजनीतिक दल के विस्तार लिए नहीं आई है। भाजपा बंगाल के अंदर अपनी संगठन नींव को मज़बूत करने के साथ-साथ फिर से बंगाल को सोनार बंगाल बनाना चाहती है।’
रविवार को बिहार जन संवाद रैली को संबोधित किया
गौरतलब है कि इससे पहले शाह ने रविवार को बिहार जन संवाद रैली को संबोधित किया था। उन्होंने सोमवार को ओडिशा जन संवाद रैली को भी संबोधित किया। पार्टी ने राज्य के 294 विधानसभा क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक पहुंचने के लिए लाइव स्ट्रीमिंग के लिए भाजपा के फेसबुक और यूट्यूब पेज को चुना है।