Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

चीन ने भारत से अपने नागरिक निकालने शुरू किए, चार्टर्ड विमानों के जरिए लौट रहे लोग

बीजिंग। चीन ने कोरोना संक्रमण के चलते अपने नागरिकों को भारत से निकालना शुरू कर दिया है। सोमवार को कुछ चीनी नागरिकों को लेकर एक विमान रवाना हो चुका है जबकि आने वाले दिनों में चार और विमान बाकी चीनी नागरिकों को वापस लेकर जाएंगे। चीन सरकार के मुख पत्र ग्लोबल टाइम्स के अनुसार सोमवार को मुंबई से एक चार्टर्ड विमान चीनी नागरिकों को लेकर चीन रवाना हो गया है। इसके अलावा, जल्द ही चार और चार्टर्ड विमान चीनी नागरिकों लेकर भारत से रवाना होंगे।

चीनी अखबार ने ह्यू नाम के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि आने वाले दिनों में चार और चार्टर्ड विमान चीनी नागरिकों को लेकर मुंबई, दिल्ली और कोलकाता जैसे शहरों से भी रवाना होंगे। ह्यू ने कहा कि हमारे नागरिक चीन वापस लौटने के लिए बेसब्र हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत के बड़े शहरों में कारोबार करने या पढ़ने के लिए आए करीब तीन हजार चीनी नागरिक यहां फंसे हुए थे। लेकिन करीब आधे लोग 25 मार्च को लॉकडाउन लगने से पहले ही वापस चीन लौट चुके हैं।

ह्यू ने कहा कि भारत में लॉकडाउन खुलने के साथ ही मॉल, रेस्टोरेंट और धर्मस्थल भी खुल गए हैं। लिहाजा यहां कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैलने की आशंका है। नई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास ने 25 मई को घोषणा की थी कि वह चीनी एयरलाइंस के पांच विमानों का भारत लाने का बंदोबस्त करेंगे। एयर चाइना समेत चीनी एयरलाइंस चीनी छात्रों, पर्यटकों और कारोबारियों को वापस शंघाई और ग्वांगझू समेत पांच चीनी शहरों तक पहुंचाएंगे। इनके टिकट की लागत 1129 डॉलर से लेकर 1839 डॉलर तक होगी।

nanhe kadam hide