Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

मुंबई: लॉकडाउन के कारण 74 दिन एयरपोर्ट पर फंसा रहा फुटबॉलर, आदित्य ठाकरे ने की मदद

घाना के फुटबॉलर रैंडी जुआन मुलर भारत में कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन के कारण करीब 74 दिन तक मुंबई एयरपोर्ट पर फंसे रहे। जब आदित्य ठाकरे और युवा सेना के पदाधिकारी राहुल कनाल को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने फुटबॉलर रैंडी जुआन को एक होटल में पहुंचाया ताकि वह आराम से वहां रह सकें। मुलर अब फ्लाइट्स शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि अपने देश वापस जा सकें। मुलर केरल में एक क्लब के लिए खेलने भारत आए थे। मुलर को केन्या एयरवेज के विमान से अपने देश वापस जाना था, लेकिन लॉकडाउन लागू होने के बाद वह मुंबई हवाई अड्डे पर ही फंस गए।

वहीं मुलर ने महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे और युवा सेना के पदाधिकारी राहुल कनाल को मदद करने पर धन्यवाद दिया। मुलर ने कहा कि धन्यवाद आदित्य ठाकरे, राहुल कनाल। आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।’ राहुल ने बताया कि फुटबॉलर रैंडी जुआन मुंबई एयरपोर्ट के आकर्षक कृत्रिम उद्यानों में अपना समय बिताते थे और किसी तरह स्टाल से खाना खरीदते थे। मुलर अपना समय हवाई अड्डे के कर्मचारियों के साथ गुजारते थे। राहुल ने कहा कि मुलर ने उन्हें  बताया कि हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने उनकी बहुत मदद की। एक ट्विटर यूजर ने फुटबॉलर मुलर की दुर्दशा की तरफ आदित्य ठाकरे का ध्यान दिलाया। तब राहुल कनाल ने मुलर को एक होटल पहुंचाने में मदद की और कहा कि जब तक फ्लाइट्स फिर से शुरू नहीं हो जाती मुलर तब तक यहां रह सकते हैं।