पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान को कोर्ट का नोटिस, मानहानि का आरोप
लाहौर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) को मानहानि मामले में पाकिस्तान की कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। दरअसल, कोर्ट में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PML-N) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) द्वारा देश के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया गया। प्रधानमंत्री ने अप्रैल 2017 में शहबाज पर घूस देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि शहबाज ने उन्हें 61 मिलियन डॉलर की रकम घूस के तौर पर देने की पेशकश की थी और कहा था कि उनके 70 वर्षीय बड़े भाई व देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का नाम सुप्रीम कोर्ट में पनामा पेपर्स मामले से हटवा दें।