रणजी ट्रॉफी फाइनल में अनोखे तरीके से रन आउट हुआ बंगाल का बल्लेबाज
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में बंगाल तथा सौराष्ट्र के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी के फाइनल में उस वक्त एक अनोखा नजारा देखने को मिला जब बंगाल के बल्लेबाज आकाशदीप को सौराष्ट्र के गेंदबाज जयदेव उनादकट ने रन आउट किया। दरअसल जयदेव उनादकट की गेंदबाजी का सामना करते हुए बंगाल के बल्लेबाज आकाशदीप क्रीज से बाहर ही खड़े रह गए जिसे भांपते हुए सौराष्ट्र के विकेट कीपर अवि बारोट ने उन्हें रन आउट करने के लिए विकेट पर थ्रो किया लेकिन विकेटकीपर का यह थ्रो विकेट पर नहीं लगा लेकिन अगले ही पल गेंदबाजी कर रहे उनाकट ने बॉल पकड़कर विकेट पर मार दी। अपने क्रीज से बाहर खड़े बल्लेबाज आकाशदीप को अंपायर ने आउट करार दिया। इस प्रकार लगातार दो प्रयास करने से बल्लेबाज को रन आउट किया जा सका।
गौरतलब है कि बंगाल तथा सौराष्ट्र के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने पहली पारी में अर्पित वसावड़ा के शतक तथा पुजारा,जडेजा व अवि बारोट के अर्धशतकों के बल पर 10 विकेट खोकर 481 रन बनाए थे। जिसके जबाव में बंगाल की टीम 381 रन ही बना पायी।बंगाल की तरफ से सर्वाधिक 81 रनों का योगदान सुदीप चटर्जी ने दिया। सौराष्ट्र को इस प्रकार बंगाल पर पहली पारी में 44 रनों की बढ़त हासिल हुई। गौरतलब है कि सौराष्ट्र तथा बंगाल के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी 2019-20 के फाइनल को सौराष्ट्र ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर जीता। VIDEO –