Logo
ब्रेकिंग
नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान।

हैदराबाद की कोर्ट ने बम धमाकों के आरोपित करीम टुंडा को बरी किया

हैदराबाद। हैदराबाद की एक अदालत ने मंगलवार को आतंकी सैयद अब्दुल करीम ऊर्फ टुंडा को वर्ष 1998 के सिलसिलेवार धमाके का षड्यंत्र रचने के आरोपों से बरी कर दिया। मेट्रोपोलिटन सत्र न्यायाधीश ने कहा कि अभियोजन पक्ष टुंडा के खिलाफ समुचित साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाया। लश्कर-ए-तैयबा का संदिग्ध आतंकी टुंडा बम बनाने में माहिर माना जाता है। उस पर देश भर में 40 से ज्यादा बम धमाकों को अंजाम देने का आरोप है। मुंबई हमले का संदिग्ध 77 वर्षीय टुंडा फिलहाल उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की जेल में बंद है।

टुंडा और अन्य के खिलाफ हैदराबाद में वर्ष 1998 में गणपति महोत्सव के दौरान सिलसिलेवार बम धमाकों की साजिश रचने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। हैदराबाद पुलिस के अनुसार, टुंडा मामले का षड्यंत्रकारी था। उसने कुछ आरोपितों को बम बनाने का प्रशिक्षण दिया था। लश्कर-ए-तैयबा के हार्डकोर आतंकी टुंडा के खिलाफ आइपीसी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुल 28 आरोपित थे। इनमें से कुछ को गिरफ्तार किया गया और सजा हुई, जबकि बाकी फरार हैं। टुंडा को 16 अगस्त 2013 को भारत-नेपाल सीमा स्थित बनबासा से केंद्रीय एजेंसी ने गिरफ्तार किया था। बाद में हैदराबाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था। वह 26/11 के मुंबई हमले में संलिप्त उन आतंकियों में शामिल माना जाता है, जिन्हें सौंपने की मांग भारत ने पाकिस्तान से की थी।