Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

सौरव गांगुली के बयान पर भड़का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, जवाब में दी चेतावनी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस साल होने वाले एशिया कप को लेकर आमने सामने आ गए हैं। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में इस साल होने वाले एशिया कप के आयोजन स्थल को लेकर बयान दिया था। अब पीसीबी की तरफ से बयान आया है कि गांगुली एशिया कप कहां होगा यह तय करने का हक नहीं रखते हैं।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि एशिया कप दुबई में होगा, जहां भारत और पाकिस्तान दोनों खेलेंगे। मगर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने स्पष्ट किया है कि एशियाई क्रिकेट परिषषद (एसीसी) ही तय करेगा कि टूर्नामेंट कहां होगा।

पाकिस्तान बोर्ड पहले इसे अपने देश में कराना चाहता था जिसे भारत के विरोध के बाद बदलने का फैसला लिया गया है। बीसीसीआई ने पहले ही कह दिया था अगर पाकिस्तान एशिया कप का आयोजन करता है तो भारतीय टूर्नामेंट में नहीं खेलेगी। टीम इंडिया किसी भी मैच के लिए पाकिस्तान नहीं जाने वाली है। भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद से ही पीसीबी टूर्नामेंट को शिफ्ट करने पर विचार कर रहा है।

आगामी टी–20 विश्व कप को देखते हुए इस बार यह आयोजन इसी प्रारूप में होगा। पीसीबी अधिकारी ने कहा- “एसीसी टूर्नामेंट का आयोजक है और आयोजन कहीं और कराने का फैसला भी वही करेगा। 3 मार्च को नजमुल हसन की अध्यक्षता में एसीसी की दुबई में बैठक होना है। यहीं पर सभी सदस्य देशों की सहूलियत को ध्यान में रखकर फैसला होगा कि मैच कहां खेले जाएंगे।”

भारतीय टीम ने अब तक सबसे ज्यादा बार एशिया कप का खिताब जीता है। पिछली बार भारत ने बांग्लादेश को हराकर यह टूर्नामेंट अपने नाम किया था। पाकिस्तान की टीम एशिया कप के फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी।