Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

विराट कोहली का पूरे करियर में सबसे ‘शर्मनाक’ प्रदर्शन, दूसरी विदेशी सीरीज में फ्लॉप

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खामोश है। कोहली रविवार को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले की आखिरी पारी में भी रन बनाने में नाकाम रहे। 14 रन की पारी खेलकर कोहली अपना विकेट गंवा बैठे। यह लगातार दूसरी विदेशी सीरीज है जिसमें वो रन बनाने में फेल हुए।

विराट कोहली न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए। दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में कोहली एक अर्धशतक भी नहीं बना पाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली का टॉप स्कोर महज 19 रन का रहा। यह लगातार दूसरी विदेशी सीरीज रही जिसमें भारतीय कप्तान रन बनाने में नाकाम रहे।

कोहली के करियर की सबसे खराब सीरीज

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में कुल 38 रन बनाए जिसमें उनका औसत 9.50 का रहा। यह टेस्ट सीरीज में उनका दूसरा सबसे कम औसत रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 कोहली ने 9.20 की औसत से रन बनाए थे। वहीं 2014 में इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने 13.40 की औसत से रन बनाए थे।

कोहली के करियर का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन

विराट कोहली आमतौर पर कभी भी किसी एक सीरीज में लगातार फ्लॉप नहीं होते हैं। न्यूजीलैंड के दौरे पर विराट ने तीनों फॉर्मेट में खेला लेकिन एक भी शतक नहीं बना पाए। दौरे पर कोहली के बल्ले से निकले कुल 218 रन जो उनके करियर में तीनों फॉर्मेट की सीरीज में सबसे कम स्कोर है। साल 2014 में कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट खेलते हुए 254 रन बनाए थे।

न्यूजीलैंड दौरे पर कोहली का प्रदर्शन 

4 मैचों की टी20 सीरीज में कोहली ने कुल 105 रन बनाए थे। जबकि वनडे सीरीज के तीन मुकाबलों में उन्होंने महज 75 रन बनाए। टेस्ट सीरीज की बात करें तो दो मैचों की चार पारियों में कोहली ने कुल 38 रन बनाए।