Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

रजरप्पा महोत्सव में लगायेंगे चार चांद लगाने आ रहे बॉलीवुड के गायक हिमेश रेशमिया और गायिका शिल्पा राव 

 Ramgarh:29 फरवरी व एक मार्च को होने वाले राजकीय रजरप्पा महोत्सव-2020 की तिथि जैसे-जैसे करीब आ रही है, लोगों का उत्साह और बढ़ता जा रहा। इस दौरान रजरप्पा महोत्सव की तैयारी को लेकर सोमवार को रामगढ़ एसडीओ अनंत कुमार कई अफसरों के साथ रजरप्पा मंदिर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रजरप्पा महोत्सव को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी ताकत झोंक दी है।

महोत्सव के लिए इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप ब्लू स्टोन(रांची) का नाम फाइनल कर लिया गया है। इवेंट ग्रुप द्वारा कलाकारों के नामों पर चर्चा की जा रही है। बॉलीवुड सिगर सह सिनेमा स्टार हिमेश रेशमिया और गायिका शिल्पा राव अपना जलवे दिखाएंगे। साथ ही कवि अंकित सिंह, शम्भू शिखर, सुनिधि चौहान का भी नाम सामने आ रहा है। हालांकि एसडीओ ने कहा कि अभी तक किसी कलाकार का नाम फाइनल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पास एक दो दिनों में जारी कर दिया जाएगा। इससे पूर्व एसडीओ ने पूरे मंदिर प्रक्षेत्र का जायजा लिया। इसके बाद छिन्नमस्तिका मंदिर न्यास समिति के साथ बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की। स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता देने पर जिला प्रशासन ने गंभीरता से विचार कर रही है। बताया गया कि रजरप्पा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में पहले दिन गायिका नेहा कक्कड़ व प्रसिद्ध गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण के नामों पर भी विचार किया जा रहा है। मौके पर चितरपुर बीडीओ सह सीओ हुलास महतो, थाना प्रभारी बिनोद कुमार मुर्मू और न्याय समिति के अध्यक्ष अशेष पंडा सचिव, शुभाशीष पंडा, लोकेश पंडा, असीम पंडा, ब्रजेश, पोपेश पंडा मौजूद थे।

बैठक में यह लिया गया निर्णय :

रजरप्पा महोत्सव से एक दिन पूर्व 28 फरवरी को ही मंदिर को फूलों और लाइट से सजावट का काम पूरा कर लिया जाएगा। रजरप्पा महोत्सव के दौरान छिन्नमस्तिका मंदिर में दो दिनों तक होगा प्रवचन का कार्यक्रम। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सड़क के किनारे अवैध दुकानों को हटाया जाएगा।-साफ सफाई पर न्यास समिति विशेष ध्यान देगी, साथ ही सीसीटीवी से शरारती तत्वों पर नजर रखी जाएगी। न्यास समिति द्वारा उदघाटन के दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भव्य स्वागत किया जाएगा। मंदिर पूरा क्षेत्र से संध्या आरती का लाइव प्रोग्राम प्रसारित किया जाएगा।