Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

जब कटा 21 हजार का चालान, ट्रैफिक सिपाही का मुंह ताकते रह गया पुलिसवाला

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह ट्रैफिक एसपी रांची यूनिवर्सिटी के पास से गुजर रहे थे।

रांची। ट्रैफिक पुलिस का डंडा पूरे शहर में चल रहा है। पुलिस वाले भी नहीं बख्शे जा रहे हैं। इसबीच बुधवार को बिना हेलमेट, पिलियन राइडर (बिना हेलमेट पीछे की सवारी) व रांग साइड बाइक चलाने वाले कोतवाली थाना के चालक मुकेश कुमार को 21 हजार का जुर्माना लगाया गया है। ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर 21 हजार का चालान काटा गया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह ट्रैफिक एसपी रांची यूनिवर्सिटी के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान कोतवाली थाने का चालक वहां ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से बहस कर रहा था। यह देख ट्रैफिक एसपी वहां रुके और जानकारी ली। जब पता चला कि वह कोतवाली थाने का होमगार्ड चालक है। तो उसपर दोगुना जुर्माने का निर्देश दिया। इसके बाद पोस्ट के ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने चालान काटा।

इतना ही नहीं, नए मोटरयान के प्रावधानों के अनुसार लाइसेंस भी जब्त किया गया है। जिसे तीन माह के लिए सस्पेंड करने की अनुशंसा की जाएगी। ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि नए मोटरयान अधिनियम की धारा 210-बी में पुलिस व परिवहन से जुड़े सरकारी कर्मियों पर दोगुना जुर्माने का प्रावधान है। इसके अनुसार दोगुना राशि का जुर्माना लगाया गया है।