Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

भारतीय स्‍पिनर रविचंद्रन अश्विन का खुलासा, बताया किसने फेंकनी सिखाई थी कैरम बॉल

दरअसल, एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत के दौरान अश्विन ने कहा, 'मैं पहली बार जब टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने गया

अपनी स्पिन गेंदबाजी से दिग्गज खिलाड़ियों को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाने वाले टीम इंडिया के सीनियर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने पहली बार मशहूर गेंद कैरम बाॅल पर बात करते हुए कहा टेनिस बॉल से खेलने वाले एक लड़के ने कैरम बॉल फेंकनी सिखाई थी।

दरअसल, एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत के दौरान अश्विन ने कहा, ‘मैं पहली बार जब टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने गया तब मैं बल्लेबाजी कर रहा था। वहां पर एक लड़का था जो शानदार एक्शन के साथ गेंदबाजी कर रहा था। उसकी गेंद हवा में अंदर आ रही थी और वो लगातार गेंद को दोनों ओर घुमा भी रहा था। मुझे नहीं मालूम कि आज वो लड़का कहां है लेकिन मैंने उसके जैसा गेंदबाज आज तक नहीं देखा।’ अश्विन ने कहा, ‘उसका नाम एसके था। उसी से मैंने कैरम बॉल सीखी थी।’

आपको बता दें कि अश्विन के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 70 मैच खेलकर 362 विकेट झटके। साथ ही उन्होंने 25.57 की औसत से 9183 रन भी बनाए। वनडे करियर में अश्विन ने 111 मैच खेलकर 150 विकेट लिए। जबकि 22.90 की औसत से 4937 रन भी बनाए। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 46 मैचों में 52 विकेट चटकाए।