Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

भारतीय स्‍पिनर रविचंद्रन अश्विन का खुलासा, बताया किसने फेंकनी सिखाई थी कैरम बॉल

दरअसल, एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत के दौरान अश्विन ने कहा, 'मैं पहली बार जब टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने गया

अपनी स्पिन गेंदबाजी से दिग्गज खिलाड़ियों को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाने वाले टीम इंडिया के सीनियर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने पहली बार मशहूर गेंद कैरम बाॅल पर बात करते हुए कहा टेनिस बॉल से खेलने वाले एक लड़के ने कैरम बॉल फेंकनी सिखाई थी।

दरअसल, एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत के दौरान अश्विन ने कहा, ‘मैं पहली बार जब टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने गया तब मैं बल्लेबाजी कर रहा था। वहां पर एक लड़का था जो शानदार एक्शन के साथ गेंदबाजी कर रहा था। उसकी गेंद हवा में अंदर आ रही थी और वो लगातार गेंद को दोनों ओर घुमा भी रहा था। मुझे नहीं मालूम कि आज वो लड़का कहां है लेकिन मैंने उसके जैसा गेंदबाज आज तक नहीं देखा।’ अश्विन ने कहा, ‘उसका नाम एसके था। उसी से मैंने कैरम बॉल सीखी थी।’

आपको बता दें कि अश्विन के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 70 मैच खेलकर 362 विकेट झटके। साथ ही उन्होंने 25.57 की औसत से 9183 रन भी बनाए। वनडे करियर में अश्विन ने 111 मैच खेलकर 150 विकेट लिए। जबकि 22.90 की औसत से 4937 रन भी बनाए। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 46 मैचों में 52 विकेट चटकाए।