झारखण्ड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के हजारों सदस्य 03 अक्टूबर से रहेंगे हड़ताल पर!
तैयारी को लेकर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय ने किया रामगढ़ में दौरा!
झारखण्ड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने अपने 6 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के हजारों सदस्य 03 अक्टूबर से हड़ताल पर जा रहे है। इस बावत तैयारी को लेकर झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय आज रामगढ़ सर्किल में बैठक कर तैयारी का जायजा लिया। बैठक की अध्यक्षता संघ के सर्कल अध्यक्ष परशुराम सिंह यादव ने की ।
इस अवसर पर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पूरे राज्य में आउटसोर्स अभिशाप के रूप में देखा जा सकता है । हर जगह लूट खसोट चरम पर है और सरकार कुंभकरनी निद्रा में सोए हुए हैं ऐसे में हड़ताल के अलावा हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य के विद्युत कर्मी आक्रोश में है और सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं इसी को लेकर आज रामगढ़ सर्किल की बैठक में हड़ताल की तैयारी का जायजा लिया।
अजय राय ने दावा किया कि हड़ताल में लगभग 7000 विद्युत कर्मी शामिल हो रहे हैं और ऐसे में पूरे राज्य को ब्लैकआउट होने से कोई बचा नही सकता।
उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगम के अंदर एक संगठित सिंडिकेट काम कर रहा है जिससे नियमित कर्मचारियों से लेकर मानव दिवस कमी परेशान है। एक ओर डीजनेशन मैपिंग के नाम पर अधिकारियों को तो प्रणति दे दी गई लेकिन कर्मचारियों को उनका अधिकार देने में भेदभाव किया जा रहा है जिसके कई उदाहरण है जिसका विरोध हर स्तर पर श्रमिक संघ करने पर विवश है । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भी न्यूनतम मजदूरी की दर में बढ़ोतरी कर श्रमिक हित में फैसला लिया है जो स्वागत योग्य है, देखना अब झारखंड सरकार को है की वो कब इस संबंध में निर्णय लेता है ।
श्रमिक संघ की मांग निम्नलिखित मांग है…
आउटसोर्स व्यवस्था खत्म कर, पुरानी व्यवस्था लागू करे ,होमगार्ड के तर्ज पर विद्युत कर्मियों का भी मानदेय 1000 रुपए से ऊपर अनुभव के आधार पर चार वर्गों में तय हो , नियमित नियुक्ति में प्राथमिकता तय हो ,10 वर्ष से ऊपर सेवा देने वाले कर्मियों का नियमित नियुक्ति हो,सभी सप्लाई एवम ट्रांसमिशन जोन में हुए एरियर घोटाले की जांच हो और जहां एरियर नहीं दिया गया है वहां पर उसका भुगतान सुनिश्चित हो।
बैठक में परशुराम यादव,राजकुमार महतो,भीम कुमार रवि,विजय महतो,मेराज अंसारी,सुनील कुमार,अभिमन्यु महतो,अशोक कुमार रवि,अरुण महतो,मुनिलाल महतो,संजय पासवान,राजकुमार पासवान,किसून कुमार,जय प्रकाश,अजय कुमार राणा,जुगनू प्रसाद, ब्रजेश कुमार,विकास कुमार,संतोष महतो,हरिनाथ महतो,बैजू कुमार,कुंदन ओहदार,दिलीप कुमार,सुभाष बेदिया,मनोज यादव, प्रसादि महतो,रमेश महतो,लीलू कुमार,सुजीत कुमार,जागेश्वर मुंडा,डीवडिप महतो,महेंद्र महतो,इस्माइल अंसारी ,गुलाब कुमार, प्रताप कुमार,दीपचंद करमाली, टार्जन कुमार महतो,जगमोहन मुंडा, वॉसिस्ट कुमार,प्रमानंद मंडल,ब्रेजेस कुमार,मनोज महतो, नरेश महतो सहित अन्य शामिल हुए।