रामगढ़: उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने गोला प्रखंड का दौरा कर निर्माणाधीन गोला मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। मौके पर उपायुक्त ने निर्माणाधीन मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स परिसर में अब तक हो चुके कार्यों का जायजा लेने के उपरांत जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया वहीं उपयुक्त ने मार्केटिंग कंपलेक्स में सभी योग्य किसानों/ व्यापारियों को दुकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला को वर्तमान में गोला मार्केटिंग परिसर परिसर में दुकान लगा रहे किसानों, व्यापारियों आदि का नाम, पता, वे कब से दुकान लगा रहे हैं |
आदि से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बाजार समिति परिसर में प्रतिदिन आ रहे किसानों व व्यापारियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया साथ ही उपायुक्त ने परिसर में योजनाबद्ध तरीके से पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने आदि के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिया। इन सब के अलावा उपायुक्त ने मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स परिसर में पीसीसी पथ निर्माण के दौरान गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए कार्य पूर्ण करने, मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के सफल संचालन सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री रोबिन टोप्पो, कार्यपालक दंडकारी सह प्रभारी गोपनीय शाखा श्री विशाल कुमार, जिला योजना पदाधिकारी श्री समीर कुल्लू, सहायक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला, अंचल अधिकारी गोला डीएमएफटी टीम के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।