Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

जिला सहकारिता कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा

प्रत्येक प्रखंड में कम से कम दो दो पैक्स केंद्रों में संचालित हो कस्टम हायरिंग सेंटर।

रामगढ़: उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में जिला सहकारिता कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त ने जिला सहकारिता कार्यालय की पूर्व में हुई समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में किए गए कार्यों की समीक्षा के क्रम में रामगढ़ जिला अंतर्गत पंजीकृत सभी 141 पैक्स केंद्रों का नियमित संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का यह पूरा प्रयास होना चाहिए कि जिले में प्रत्येक खेती योग्य भूमिका का सही तरीके से इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार सहित अन्य लाभ दिए जाएं। मौके पर उपायुक्त ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को वैसे पैक्स जो वर्तमान में सही तरीके से संचालित नहीं हो रहे हैं उनके नियमित एवं सफल संचालन हेतु प्रशिक्षण आयोजित करने का कार्य 25 अगस्त 2023 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को बताया गया कि जिले में पंजीकृत 141 पैक्सों में 29 पैक्स के पास गोदाम की सुविधा उपलब्ध है। इस पर उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित पैक्स अध्यक्षों एवं अन्य प्रतिनिधियों को 1 सप्ताह के अंदर गोदाम के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर संबंधित प्रतिवेदन जिला सहकारिता पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सिदो-कान्हू कृषि एवं वनोपज सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी पैक्सों को अपना निबंधन सिदो कान्हू कृषि एवं वनोपज सहकारी संघ लिमिटेड में कराने के प्रति जागरूक करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने सिदो कानू सहकारी संघ लिमिटेड के सफल संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले के प्रत्येक प्रखंड में कम से कम 2 पैक्स केंद्रों को चिन्हित करते हुए उनमें कस्टम हायरिंग सेंटर संचालित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कस्टम हायरिंग सेंटर के संचालन से ना केवल किसान आधुनिक उपकरणों को कम दर पर आवश्यकता अनुसार खेती कार्यों इस्तेमाल कर सकेंगे बल्कि पैक्स केंद्रों को भी इससे फायदा होगा। मौके पर उपायुक्त में देश के विभिन्न क्षेत्रों में पैक्सों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की जानकारी बैठक में उपस्थित पैक्स अध्यक्षों/ प्रतिनिधियों को देते हुए पैक्सों के माध्यम से जिले का विकास सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया l