यामाहा के 68 वें स्थापना दिवस पर ग्राहकों से केक कटवाया । समारोह के मौके पर शिवम् बाइक्स के साझेदार विजय मेवाड़ ने “पक्का है उपहार , कम से कम दो हज़ार” की तर्ज़ पर हरेक दो पहिया खरीदार को न्यूनतम दो हज़ार का उपहार देने का वादा किया । समारोह में मौजूद ग्राहकों ने यामाहा मोटर कंपनी के दो पहिया वाहनों की तकनीक , आरामदायक राइडिंग सहित शोरूम और वर्कशॉप के स्टाफ टीम की खूब तारीफ़ की । कई ग्राहकों ने कहा यामाहा-सा कोई नहीं।
ब्रेकिंग