रामगढ़ : शहर के थाना चौक स्थित कोहिनूर ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े हुई लूट कांड के विरोध में आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आजसू पार्टी के पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक और प्रेस वार्ता का आयोजन आजसू जिला कार्यालय किया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी ने पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए, कोहिनूर ज्वेलरी लूटकांड के विरुद्ध चेंबर के आंदोलन को आजसू पार्टी द्वारा समर्थन दिए जाने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा जिला प्रशासन सत्ता पक्ष की दलाली करना बंद करें, लूटकांड का खुलासा करें नहीं तो उग्र आंदोलन करेंगे ।