Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

आवारा कु’त्तों का आतं’ क, रामगढ़ में सिर्फ एक मोहल्ले के आधा दर्जन से अधिक लोगों को काटा।

रामगढ़ : पुरे देश सहित झारखंड के रामगढ़ जिले के विभिन्न मोहल्लों में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया कि लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। कई मोहल्लों में आवारा कुत्ते छोटे बच्चों को काट कर घायल कर चुके हैं। और कई इन कुत्तो के काटने से मौत की नींद सो चुके हैं, इसके बाद भी शासन और प्रशासन द्वारा इन कुत्तों से लोगों को राहत दिलाने की कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। आवारा कुत्तों से यहां लगभग हर गली मोहल्लों में रहने वाले लोग खासे दहशत में हैं।
आवारा कुत्तों के हमले के भय से छोटे बच्चों का बाहर खेलना भी बंद हो गया है। कई अभिभावक अपने बच्चों को कुत्तों के भय से स्कूल भेजने में भी चिंतित रहते हैं। बच्चों को साथ लाते वक्त हाथ में डंडा होने के बाद भी चेहरों पर भय की लकीरें स्पष्ट दिखाई पड़ती हैं। अब सिर्फ झारखंड के रामगढ़ की बात करें

तो रामगढ़ जिला अंतर्गत रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र में सिर्फ 1 सप्ताह के भीतर सिर्फ छावनी क्षेत्र के वार्ड नंबर 05 में आधा दर्जन से अधिक बच्चे, बुजुर्ग और महिला को कुत्ते ने अपना शिकार बनाया है.
आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ जाने से शहर के लोगों में जगह जगह भय का वातावरण बना हुआ है।
रामगढ़ की महिलाओं का कहना था कि आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ जाने से उन्हें हर समय घर के दरवाजे बंद रखने पड़ रहे हैं। इन दिनों आवारा कुत्तों की अचानक भीड़ टूट पड़ने से बच्चों का भी घर के बाहर खेलना और घूमना बंद हो गया है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत सिंह बेदी का का कहना है कि छावनी क्षेत्र अंतर्गत आवारा कुत्तों की समस्या का निदान करने के लिए कई बार सुझाव दिया गया है, पर अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं होने से लोगों में आवारा कुत्तों का भय दूर नहीं हो रहा है।

हर साल कुत्तों के काटने से कितने लोगों की मौत हो जाती है?

मेडिकल जर्नल लैंसेट में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत में हर साल करीब 20 हज़ार लोग रेबीज के कारण मरते हैं. इनमें से ज्यादातर रेबीज के मामले कुत्तों के काटने से इंसानों तक पहुंचते हैं.
मतलब यह है कि अब बड़ी गंभीर समस्या है और इससे निपटने के लिए शासन व प्रशासन तमाम तबके को गंभीर होना पड़ेगा नहीं तो यह आने वाले समय में गंभीर स्थिति को जन्म देगा जो बड़ा परेशानी का सबब बनेगा l