Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

वर्ष 2022-23 के लिए धान अधिप्राप्ति कार्यों का हुआ शुभारंभ ।

रामगढ़ : वर्ष 2022- 23 के लिए होने वाले धान अधिप्राप्ति कार्यों का गुरुवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित पैक्स केंद्रों, एफपीओ में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के द्वारा शुभारंभ किया गया।

मौके पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के द्वारा उपस्थित किसानों को बिचौलियों से सावधान रहकर धान की बिक्री पैक्स केंद्रों व एफपीओ पर ही करने के प्रति जागरूक किया गया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों से उनके-उनके क्षेत्रों में किसानों को धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर धान की बिक्री करने एवं इससे उन्हें मिलने वाले फायदों के प्रति जागरूक करने की अपील की गई।

गौरतलब हो कि धान अधिप्राप्ति हेतु रामगढ़ जिले के लिए इस वर्ष का लक्ष्य 4 लाख क्विंटल निर्धारित है। साधारण धान के लिए किसान को प्रति क्विंटल ₹2040 एवं ₹10 बोनस कुल 2050 रुपए प्रति क्विंटल तथा ग्रेड ए धान के लिए ₹2060 क्विंटल एवं ₹10 बोनस कुल ₹2070 प्रति क्विंटल किसानों को भुगतान किया जाएगा वही धान की बिक्री के उपरांत किसानो को 50 फ़ीसदी राशि का भुगतान तत्काल ही उनके संबंधित बैंक खाते में कर दिया जाएगा। कोई भी किसान अधिकतम 200 क्विंटल तक धान की बिक्री पैक्स केंद्रों पर कर सकते हैं एवं 200 क्विंटल से ज्यादा की बिक्री हेतु उन्हें जिला स्तर से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।