Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत नेट जीरो एमिशन प्रोजेक्ट पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

रामगढ़: समाहरणालय रामगढ़ के ब्लॉक बी स्थित सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त रामगढ़ श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में यूएनडीपी के तहत नेट जीरो इमिशन प्रोजेक्ट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान सर्वप्रथम स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ रविंद्र कुमार ने पीपीटी के माध्यम से नेटजीरो इमिशन प्रोजेक्ट पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नेट जीरो इमिशन प्रोजेक्ट के तहत खनन प्रभावी अथवा ऐसा क्षेत्र जहां भविष्य में खनन होने की संभावना है वैसे क्षेत्रों से लाभुकों को चयनित कर उनके इच्छा के अनुसार स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण देते हुए उन्हें सेल्फ एंप्लॉयमेंट से जोड़ना ही इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य है। इसी को ध्यान में रखते हुए रामगढ़ जिला के दो प्रखंड गोला एवं पतरातू का चयन किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत फार्मिंग, ब्यूटीफिकेशन, मोबाइल रिपेयरिंग, कंप्यूटर ट्रेनिंग, सिलाई प्रशिक्षण आदि स्किल के तहत लाभुकों को प्रशिक्षण दिया जाना है। कार्यशाला के दौरान उप विकास आयुक्त रामगढ़ श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने सभी बिंदुओं पर बारीकी से जानकारी लेने के उपरांत नेट जीरो इमिशन प्रोजेक्ट के तहत संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय करते हुए कार्य को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने प्रोजेक्ट के तहत उत्पन्न होने वाली समस्याओं को अधिकारियों के साथ समन्वय कर सुलझाने एवं प्रोजेक्ट को शुरू करने हेतु टाइमलाइन तैयार कर सूचित करने का निर्देश दिया। कार्यशाला के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला, प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातु, डीपीएम जेएसएलपीएस सहित अन्य उपस्थित थे।